Vacancy for sub-inspector in Railway Ministry, opportunity to become manager in HURL | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेल मंत्रालय में निकली सब-इंस्पेक्टर की वैकेंसी, HURL में है मैनेजर बनने का मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Sub inspector In Railway Ministry, Opportunity To Become Manager In HURL
3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात HURL और रेल मंत्रालय में निकली वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात करेंगे DGCA की नई गाइडलाइन्स की। टॉप स्टोरी में बात MP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट की।

टॉप जॉब्स

1. रेल मंत्रालय में सब इंस्पेक्टर के 452 पदों पर निकली भर्ती
रेल मंत्रालय ने सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन के लिए 24 मई तक का मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

ग्रेजुएशन की डिग्री।

आयु सीमा :

18 – 28 वर्ष।

2. HURL में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 40 वर्ष
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा विभिन्न विभागों में मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर के 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट्स एंड मटेरियल, केमिकल (ओएंडयू), केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (प्रॉसेस सपोर्ट), फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों में मैनेजर की भर्ती (HURL Recruitment 2024) की जानी है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी की डिग्री।
  • यूपी पी.ई.टी. परीक्षा पास।

आयु सीमा :

  • अधिकतम 40 वर्ष।
  • सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. पेमेंट कंपनी ‘PayU’ को नए ग्राहक जोड़ने की मंजूरी मिली
24 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्रोसेस बैक्ड फिनटेक फर्म PayU को पेमेंट एग्रीगेटर (PA) के रूप में काम करने और नए मर्चेंट्स को फिर से जोड़ने के लिए इन प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है। इन-प्रिंसिपल मंजूरी फाइनल लाइसेंस नहीं होता, लेकिन कंपनियां इसके जरिए 6 से 12 महीने तक काम कर सकती है।

जनवरी 2023 में, बैंकिंग रेगुलेटर ने कॉम्प्लेक्स कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के कारण पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए फिनटेक फर्म के आवेदन को वापस कर दिया था।

2. फ्लाइट सीट सिलेक्शन को लेकर DGCA ने बदले नियम
23 मार्च को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिवल एविएशन (DGCA) ने इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइन्स जारी की है। एयरलाइंस को अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को फ्लाइट में माता-पिता या अभिभावक के साथ सीट अलॉकेट करना होगा।​​​​​​​

एक ही PNR पर बच्चे और माता-पिता ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्हें सीट सिलेक्शन के लिए कोई ऐक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

3. गीता सभरवाल UN रेसीडेंट को-ऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त
22 अप्रैल को यूनाइटेड नेशंस (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भारत की गीता सभरवाल को इंडोनेशिया में UN की रेसिडेंट को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया।​​​​​​​

गीता सभरवाल थाईलैंड में UN को-ऑर्डिनेटर के रूप में काम कर चुकी हैं।

वो श्रीलंका में UN के शांति निर्माण और विकास सलाहकार के रूप में भी कार्यरत थीं। गीता के पास क्लाइमैट चेंज, गवर्नेंस और सोशल पॉलीसी में लगभग 30 सालों का एक्सपीरियंस है।

4. नासा के वॉयजर-1 ने 24 अरब किमी से भेजा सिग्नल
22 अप्रैल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि स्पेसक्राफ्ट वॉयजर-1 ने 24 अरब किलोमीटर की दूरी से सिग्नल भेजा है। पिछले 5 महीनों में यह पहली बार है, जब वॉयजर ने मैसेज भेजा है और नासा के इंजीनियर इसे पढ़ने में सफल रहे हैं।

वॉयजर-1 इंसानों द्वारा बनाया गया वो स्पेसक्राफ्ट है जो अंतरिक्ष में सबसे दूरी पर मौजूद है।

वॉयजर 1 को साल 1977 में अंतरिक्ष में भेजा गया था। इस स्पेसक्राफ्ट ने पिछले साल 14 नवंबर के बाद से सिग्नल भेजना बंद कर दिया था। डेटा इकट्ठा करने और उसे धरती पर भेजने के लिए जिम्मेदार स्पेसक्राफ्ट का फ्लाइट डेटा सिस्टम एक लूप में फंस गया था।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. MP बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं के एग्जाम 5 से 28 फरवरी के बीच हुए थे, जिसमें 58.10% स्टूडेंट्स पास हुए। नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। वहीं 12वीं के एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे, जिसमें 64.49% स्टूडेंट्स पास हुए। शाजापुर के जयंत यादव 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर रहे हैं।

2. NTA ने NEET की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2024 के लिए सिटी इंटिमेश स्लिप जारी कर दी है। स्लिप में कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन डेट, टाइम और एग्जाम सेंटर से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी। कैंडिडेट्स atexams.nta.ac.in पर जाकर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply