Teachers are being recruited for TET degree holders, ONGC has vacancies for candidates up to 63 years of age | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: TET डिग्री धारकों के लिए हैं टीचर्स की भर्तियां, ONGC में 63 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Teachers Are Being Recruited For TET Degree Holders, ONGC Has Vacancies For Candidates Up To 63 Years Of Age
4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात ONGC और BPSC में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात ICC T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह की। टॉप स्टोरी में बात उत्तर प्रदेश में स्कूलों के बदले टाइमिंग की और JNU के PhD प्रोग्राम की।

टॉप जॉब्स

1. बिहार के आवासीय विद्यालय में टीचर्स की वैकेंसी, एज लिमिट 40 वर्ष
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अंतर्गत सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित विषय में पीजी डिग्री, बिहार टीईटी/सीटीईटी परीक्षा पास।
  • तीन साल का टीचिंग एक्सपीरियंस।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • प्राधिकरण के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

2. ONGC में कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, 63 वर्ष तक के उम्मीदवारों को मौका​​​​​​​
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) असम में जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोडक्शन, ड्रिलिंग और मैकेनिकल विषयों में जूनियर और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों को भरा जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

प्रोडक्शन/ड्रिलिंग डिसिप्लिन

वर्क ओवर/ड्रिलिंग में कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ E3 से E6 स्तर पर रिटायर्ड ओएनजीसी व्यक्ति।

बी मैकेनिक डिसिप्लिन :

वर्क ओवर/ड्रिलिंग में रखरखाव विभाग में कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ E3 से E6 स्तर पर रिटायर्ड ओएनजीसी व्यक्ति।

आयु सीमा :

63 वर्ष

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स
1. अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की

27 अप्रैल को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन को 6 अरब डॉलर यानी करीब 50 हजार करोड़ रुपए की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है, जिससे यूक्रेन हथियार खरीदेगा। इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है। इसके जरिए यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचने में मदद मिलेगी।​​​​​​​

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की।

अमेरिका ने यह मदद यूक्रेन सिक्योरिटी असिस्टेंस इनीशिएटिव (USAI) के तहत दी है। यह अगस्त 2021 के बाद से अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूक्रेन को 56वीं किश्त दी।

2. ICC ने युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
26 अप्रैल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। युवराज से पहले ICC ने उसेन बोल्ट और क्रिस गेल को भी एंबेसडर नियुक्त किया था।​​​​​​​

युवराज सिंह ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे।

युवराज ने 304 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले, जिनमें 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज है। युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. JNU में NET स्कोर से ही होंगे PhD प्रोग्राम में एडमिशन​​​​​​​
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में इस साल से PhD प्रोग्राम में एडमिशन NET स्कोर के बेसिस पर ही होंगे। अब तक यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अब इन प्रोग्राम में NET स्कोर के आधार पर एडमिशन का फैसला लिया है। NET नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंडक्ट करेगी।​​​​​​​

JNU में PhD एडमिशन के लिए होगा ये क्राइटेरिया :

  • JRF कैटेगरी में NET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट वाइवा-वोस के आधार पर ही होगा।
  • PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए UGC-NET या CSIR-NET स्कोर एक साल तक मान्य होगा।
  • ऐसे सब्जेक्ट्स जिनमें UGC-NET या CSIR – NET एग्जाम नहीं होता, उन सब्जेक्ट्स के लिए अलग से PhD एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया जा सकता है।

2. UP में स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव

बढ़ती गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आज 29 अप्रैल से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा UP मदरसों का टाइम भी बदला गया है। मदरसे सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगे। बात गर्मियों की छुट्टियों की करें तो प्रदेश में 21 मई से 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…​​​​

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply