Opportunity for 12th pass to become lieutenant in Indian Army, vacancy for the post of senior resident in AIIMS | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडियन आर्मी में 12वीं पास के लिए लेफ्टिनेंट बनने का मौका, एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Opportunity For 12th Pass To Become Lieutenant In Indian Army, Vacancy For The Post Of Senior Resident In AIIMS
33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन आर्मी और एम्स में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात पोर्टेबल हॉस्पिटल के सफल परीक्षण की। टॉप स्टोरी में नजर दिल्ली में पोस्टपोन हुए CUET UG 2024 एग्जाम की।

करेंट अफेयर्स

1. राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ
15 मई को सिंधिया घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। 70 वर्षीय राजमाता पिछले तीन महीने से बीमार थीं और दिल्ली एम्स में भर्ती थीं।

शादी से पहले राजमाता माधवी राजे सिंधिया का नाम प्रिंसेस किरण राज लक्ष्मी देवी था।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूलत: नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री और राणा राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा थे। वे कास्की और लमजुंग के महाराजा और गोरखा के सरदार रामकृष्ण कुंवर के पैतृक वंशज थे।

2. आसमान में उड़ने वाले अस्पताल का सफल परीक्षण
14 मई को इंडियन एयर फोर्स ने आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बैटल फील्ड हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया। वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को जमीन पर उतारा गया।

भीष्म अस्पताल को करीब 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर सफल परीक्षण किया गया।

इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा में भीष्म अस्पताल को विमान या हेलिकॉप्टर से उतारकर 8 मिनट में इलाज मुहैया किया जाएगा। भीष्म को लद्दाख और कारगिल जैसे पहाड़ी इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा। वाटरप्रूफ भीष्म अस्पताल सोलर एनर्जी और बैटरी से चलता है।

3. भारत-फ्रांस के बीच ‘शक्ति’ अभ्यास शुरू
13 मई को मेघालय के उमरोई में भारत और फ्रांस के बीच 7वां ‘शक्ति’ सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। 26 मई तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के उद्धाटन समारोह में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ और 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रन्ना सुधाकर जोशी ने भाग लिया।

शक्ति अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध को मजबूत बनाना है।

शक्ति अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व 90 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी कर रही है। इसमें राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन समेत नौसेना और भारतीय वायु सेना भी शामिल है। फ्रांसीसी टुकड़ी में भी 90 सैन्यकर्मी हैं, जो 13वीं फॉरेन हाफ-ब्रिगेड से हैं।

4. टेबल टेनिस में वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें नंबर पर मणिका
14 मई को सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ने नया रिकॉर्ड कायम किया। मणिका ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन की वांग मानयू और वर्ल्ड नंबर-14 जर्मनी की नीना मिट्टेलहम को हराया।

मणिका बेहतरीन प्रदर्शन से सिंगल्स रैंकिंग में 840 पॉइंट्स के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

मणिका बत्रा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने श्रीजा अकुला को पीछे छोड़ भारत की टॉप पोजीशन हासिल की। मणिका ने एशियन कप 2022 में विमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐज लिमिट 45 साल
एम्स गोरखपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर भर्ती निकती है। उम्मीदवार aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन 21 मई 2024 को किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस/ डीएम/ एमसीएच/ एमएससी/ पीएचडी आदि किया हो।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 21 मई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

2. इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास को मौका
ज्वाइन इंडियन आर्मी की ओर से जनवरी 2025 बैच के लिए आर्मी तकनीकी प्रवेश स्कीम- 52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई, 2024 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए।

आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CUET UG एग्जाम पोस्टपोन होने को लेकर स्टूडेंट्स में गुस्सा

NTA ने कल यानी 15 मई से शुरू होने वाले CUET UG एग्जाम्स दिल्ली रीजन के लिए एक रात पहले पोस्टपोन कर दिए। इसे लेकर अब स्टूडेंट्स कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टूडेंट्स ने ढेरों ट्वीट किए, जिनमें एक रात पहले एग्जाम पोस्टपोन होने के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।

इसके अलावा स्टूडेंट्स इस बात से भी नाराज हैं कि एग्जाम से एक रात पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की हिदायत दी गई, जिसकी वजह से सर्वर बिजी रहा और कई स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि देर रात एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की हिदायत तो दे दी, लेकिन उन स्टूडेंट्स का क्या जिनके घर पर कलर्ड प्रिंटर नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि सेंटर पर एक सेकेंड भी देरी से पहुंचने पर एग्जाम देने नहीं दिया जाता, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद एग्जाम पोस्टपोन किया जाता है। ये कहां तक सही है। एक स्टूडेंट ने लिखा कि एडमिट कार्ड पूरे देश में ही डाउनलोड नहीं हो पाए, फिर एग्जाम सिर्फ दिल्ली के सेंटर्स पर पोस्टपोन क्यों किया गया।

2. बिना JEE स्कोर के भी IIT मद्रास में एडमिशन

क्या आप जानते हैं कि आप बिना JEE एग्जाम दिए भी IIT मद्रास से साइंस में डिग्री हासिल कर सकते हैं? IIT मद्रास से बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स करने के लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं होती। इसके लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है और 12वीं पास कैंडिडेट्स 26 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी और इसके लैब सेशन्स के लिए स्टूडेंट्स कैंपस आ सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 11 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply